तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि कम बीमार वाले व्यक्ति और ज्यादा बीमार वाले व्यक्ति में क्या अंतर होता है।तो जो व्यक्ति अपने लाइफ में बहुत कम बीमार होता है उसके लाइफ में बहुत कम डर है, और जो व्यक्ति अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा बीमार होता है उसके लाइफ में बहुत डर होता है।
जैसे अपने, अपनों को खोने का डर, या अपनी किसी कीमती चीज को खोने का डर, या लाइफ में असफल होने का डर जिसकी वजह से ये कभी अपनी लाइफ में रिस्क नहीं लेते, और इसी वजह से ऐसे लोगों को कॉन्फिडेंस लेवल डाउन हो जाता है।
तो हमारा डर ही हमारे बीमारी का कारण है बहुत सारे स्रोत कर्ताओं का मानना है कि जिन लोगों के आस-पास बहुत अच्छे लोग रहते हैं जैसे अच्छी फैमिली, अच्छी सोसाइटी, अच्छा फ्रेंड सर्कल और दूसरे लोगों से अच्छा व्यवहार, इन लोगों को बहुत ज्यादा सिंपथी मतलब की सहानुभूति मिलती है, जिनकी वजह से उनकी हेल्थ बहुत अच्छी रहती है, और यह लोग अपने लाइफ में बहुत कम बीमार होते हैं।
बीमार होने के बहुत सारे कारण है जिसमें से मोस्ट इंपोर्टेंट है मेडिसिन लेना, मतलब कि बहुत ज्यादा मेडिसिन लेना हम लोग अपनी डेली लाइफ में बहुत ज्यादा मेडिसिन लेते है जैसे कि हमारा थोड़ा सा भी सर दर्द हो तो हम लोग टेबलेट ले लेते हैं, जब हमारे हाथ पैर दर्द होते हैं तो मेडिसिन ले लेते है।
देखिए इसे समझने की कोशिश कीजिए अगर हमारे ऊपर काम का प्रेशर है तो जाहिर सी बात है सर दर्द होंगा ही होंगा अगर हम लोगों ने कोई मेहनत वाला काम किया है तो हाथ पैर दर्द होंगे ही होंगे लेकिन हम लोग मेडिसन ले लेते हैं ये शॉर्ट टाइम में तो हमारे दर्द को बंद कर देती है, लेकिन लॉन्ग टाइम में हमारे लिए बीमारी उत्तपन्न कर देती है।
इसे और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं जो व्यक्ति अपने लाइफ में कभी दारू नहीं पीते और जब वह थोड़ी सी भी दारू पिएंगे तो उनको नशे हो जाएंगे। लेकिन वह व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी दारू हर दिन पीने लगे तो उसे दारू का असर होगा ही नहीं क्योंकि उसके बॉडी को दारु की आदत हो जाएगी।
तो जब हम भी मेडिसिन बार-बार लेंगे तो हमारे बॉडी को उस मेडिसिन की आदत हो जाएगी, और वह मेडिसिन भी कुछ दिनों बाद काम करना बंद कर देंगी।
तो जो व्यक्ति बहुत ज्यादा मेडिसिन लेते हैं वह बहुत ज्यादा बीमार पड़ते है, और जो व्यक्ति बहुत कम मेडिसिन लेते हैं वह बहुत कम बीमार पड़ते हैं।
MORE MEDICINE = VERY SICK
LESS MEDICINE = LESS SICK
अगर आप इस ब्लाॅॅग का विडियो देखना चाहते हैै तो निचें दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.youtube.com/watch?v=CuIZdT4uHHs&list=PLpvE724SR6OBSwTBmFkKU115vm0vhQFdC&index=2
0 टिप्पणियाँ