सफलता के रहस्य?

तो दोस्तों आज हम एक बार इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं, सफलता के रहस्य के बारे में तो एक रिसर्च हुई थी जिसमें बताया गया था कि हमारी सफलता मात्र 15% हमारे तकनीकी ज्ञान पर निर्भर करती है 


यानी हमारी कॉलेज की डिग्रियां हमारी स्कूल की मार्कशीट और हमारी कोचिंग की पढ़ाई यह मात्र 15% डिसाइड करती है कि हम अपने लाइफ में सफल होंगे या नहीं होंगे बाकी,


 85% हमारे व्यवहार करने की कला पर निर्भर करती है यानी हमारी पर्सनैलिटी यानी हमारा व्यक्तित्व और लोगों को नेतृत्व करने की कला,


 यानी हमारी लीडरशिप क्वालिटी और हमारे विचारों को व्यक्त करने की कला, यानी हम अपने थॉट्स को दूसरों के सामने कैसे एक्सप्रेस कर पा रहे हैं तो इन सारी कलाओं को हम लोग सॉफ्ट स्किल कहते हैं।


 तो यह सॉफ्ट स्किल 85% डिसाइड करती है कि हम अपने लाइफ में सफल होंगे या नहीं होंगे, सक्सेस हासिल करेंगे या नहीं कर पाएंगे याद रखिए इस दुनिया में ज्यादा सफलता उन्हें नहीं मिलती जिनके पास तकनीकी ज्ञान होता है, बल्कि उन लोगों को ज्यादा सफलता मिलती है जिनके पास व्यवहार करने की कला होती है,


 अच्छा व्यक्तित्व होता है यानी कि अच्छी पर्सनालिटी होती है और लोगों को नेतृत्व करने की कला होती है यानी की लीडरशिप क्वालिटी होती है और अपने विचारों को व्यक्त करने की कला होती है।


 अगर हम अपने लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट स्किल पर काम करने की जरूरत है तभी हम अपने लाइफ में सफल हो सकते हैं।

तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचेे दिए गए लिंंक पर क्लिक करें - 



         THANKS FOR READING

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ