जैसे कोई अपना प्रोडक्ट बेचते हैं, कोई अपना नॉलेज बेचते हैं और कोई अपने स्किल को बेचता है जिन लोगों के पास यह तीनों चीजें नहीं होती है तो वह व्यक्ति अपना टाइम बेचने लगता है,
इसी तरह सब लोग अपने लाइफ में कुछ ना कुछ जरूर बेचते हैं। जिस व्यक्ति को अपने लाइफ में बेचने की कला आती है वह व्यक्ति हमेशा खुश रहता है और जिस व्यक्ति को बेचने की कला नहीं आती है वह हमेशा हताश निराश और थका हुआ महसूस करता है,
ऐसे व्यक्ति ग्राहक के नजरिए को और ग्राहक की समस्या को कभी समझ ही नहीं पाते हैं क्योंकि उनका पूरा फोकस सामान बेचने पर होता है और जो व्यक्ति बेचने की कला जानते हैं वह ग्राहक की समस्या को और ग्राहक के नजरिए को जानते हैं समझते हैं,
और ग्राहक की समस्या को सुलझा देते हैं इससे उन्हें कभी भी अपना नॉलेज, सामान, स्किल बेचने की जरूरत ही नहीं पड़ती है, बल्कि ग्राहक खुद उनका सामान नॉलेज या स्किल को खरीद लेता है, याद रखिए ग्राहक को कभी भी यहां नहीं लगना चाहिए कि उन्हें सामान बेचा जा रहा है बल्कि उन्हें लगना चाहिए कि वह सामान खरीद रहे हैं,
बहुत सारे लोग जिंदगी भर ग्राहक के नजरिए स्थिति को देख ही नहीं पाते हैं और हमेशा परेशान रहते हैं, तो अगर आप बेचने की कला सीखना चाहते हो तो ग्राहक के नजरिए से देखने की कोशिश
कीजिए और अपना पूरा फोकस ग्राहक की समस्या को सुलझाने में लगाएं अगर आप यह करते हो तो आप बेचने की कला सीख जाओगे ।
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचेे दिए गए लिंंक पर क्लिक करें -
THANKS FOR READING
0 टिप्पणियाँ