![]() |
DRx Devesh Pal |
तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं, चुनने के बारे में चुुनने की ताकत ही हमें लाइफ में सफल बनाती है,
आप को चुनना होगा कि आपको सुबह देर तक सोना है या सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक पर जाना है
एक्सरसाइज करना है या मेडिटेशन करना है।
आप को चुनना होगा कि आपको किसी लड़के या लड़की के पीछे भागना है या नॉलेज के पीछे भागना है
अगर हम आज नहीं चुनेंगे तो हम धीरे-धीरे यह चुनने की ताकत भूल जाएंगे, फिर हम सब कुछ करने लगेंगे ऐसे काम भी जिनकी हमारे लाइफ में कोई जरूरत नहीं है या फिर हम कुछ नहीं करेंगेू हम धीरे-धीरे एक दलदल में फंस जाएंगे,
जिसमें हम वो काम नहीं करेंगे जो हमें करनी चाहिए बल्कि आप वो काम करने लगेंगे जो हमें करने पड़ेंगे हम उस काम पर अपना ध्यान नहीं लगाएगे जिसे करना हमें अच्छा लगता है बल्कि हम उस काम पर ध्यान लगाएंगे जिसे करना हमारी मजबूरी बन जायेगी ।
इसी तरह समय बीता चला जाएगा और हम बेसहारा हो जाएंगे हमारी लाइफ बत से बत्तर हो जाएंगी,
हमारे पास ना तो टाइम की फ्रीडम होंगी और ना ही पैसों की फ्रीडम होंगी बस हम एक गुलाम बनकर रह जाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ